मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: ग्रामीणों ने गांव की सीमाओं को किया सील, दे रहे पहरा - villagers sealed border of village in dindori

डिंडौरी में अमरपुर जनपद के ग्राम पंचायत रामगढ़ में ग्रामीणों ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के लिए अपने गांव की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. इसके अलावा वो सीमा पर पहरा भी दे रहे हैं.

villagers sealed border of village in dindori
ग्रामीणों ने किया गांव की सीमा को सील

By

Published : Apr 6, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 1:51 PM IST

डिंडोरी। जिले की जनपद पंचायत अमरपुर में एक गांव ऐसा हैं, जहां ग्रामीणों ने अपने गांव की सीमाओं को सील कर दिया है. गांव में बाहर से आने वालों पर पाबंदी लगा दी है. ग्रामीणों ने ये बड़ा फैसला कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लिया है, जिससे गांव के लोगों को कारोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.

ग्रामीणों ने किया गांव की सीमा को सील

अमरपुर जनपद के ग्राम पंचायत रामगढ़ में ग्रामीणों ने आपस मे चर्चा कर एक बड़ा फैसला लेते हुए गांव की सभी सीमाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है. यूं तो इन दिनों कोविड-19 महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके बड़ी तादाद में मजदूर वर्ग अपने गांव की ओर लौट रहे हैं. ऐसे में कोई मजदूर अपने साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गांव तक न पहुंच जाए और गांव के लोग इसकी चपेट में न आ जाएं, इसलिए गांव के जिम्मेदार ग्रमीणों ने रामगढ़ की सीमा सील कर दी है.

गांव में सीमा पर दे रहे पहरा

इसके अलावा गांववालों ने गांव की सीमा पर दो ग्रामीणों को तैनात कर दिया है, जो गांव की तरफ आने-जाने वालों पर नजर बनाए हुए हैं. जब कोई बाहरी व्यक्ति गांव की सीमा में प्रवेश करता है तो उसे वहीं रोककर पूछताछ की जाती है. बाहरी व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी के साथ आने के कारणों की जानकारियां ली जाती है.

पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद

प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिए दिए गए सुझावों को ग्रामीण अपना रहे हैं. वहीं देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं.अमरपुर चौकी प्रभारी संजय सोनवानी ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक लॉकडाउन की अवधि में लॉकडाउन का उलंघन करने वाले 22 लोगों पर धारा-188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details