डिंडोरी। जिले की जनपद पंचायत अमरपुर में एक गांव ऐसा हैं, जहां ग्रामीणों ने अपने गांव की सीमाओं को सील कर दिया है. गांव में बाहर से आने वालों पर पाबंदी लगा दी है. ग्रामीणों ने ये बड़ा फैसला कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए लिया है, जिससे गांव के लोगों को कारोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.
अमरपुर जनपद के ग्राम पंचायत रामगढ़ में ग्रामीणों ने आपस मे चर्चा कर एक बड़ा फैसला लेते हुए गांव की सभी सीमाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है. यूं तो इन दिनों कोविड-19 महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके बड़ी तादाद में मजदूर वर्ग अपने गांव की ओर लौट रहे हैं. ऐसे में कोई मजदूर अपने साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गांव तक न पहुंच जाए और गांव के लोग इसकी चपेट में न आ जाएं, इसलिए गांव के जिम्मेदार ग्रमीणों ने रामगढ़ की सीमा सील कर दी है.
गांव में सीमा पर दे रहे पहरा