मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: IPL मैच पर सट्टा लगाते चार आरोपी गिरफ्तार - SDOP Ravi Prakash Cole

डिंडौरी में पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा लगाते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 15 हजार 210 रुपए सहित दो मोबाइल, दो बॉलपेन और सट्टे का हिसाब-किताब बरामद किया है.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 9, 2020, 4:21 PM IST

डिंडौरी। शहर की बजाग पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा लगाते चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 15 हजार 210 रुपए सहित दो मोबाइल, दो बॉलपेन और सट्टा का हिसाब-किताब बरामद किया है. वहीं पुलिस को देख मौके से कुछ युवक फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. एसडीओपी रवि प्रकाश कोल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रात में बीएसएनएल टॉवर के पास स्थित मधु सिंह के कच्चे मकान में IPL मैच पर सट्टा खेलने जा रहा है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि डिंडौरी SP संजय कुमार सिंह, ASP विवेक कुमार लाल और SDOP रवि प्रकाश कोल के निर्देश पर जिलेभर में सट्टेबाजों पर कार्रवाई करने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है. पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा 4(क) और IPC की धारा 109 का केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details