डिंडौरी। जिला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला पुलिस कर्मी ने शहपुरा टीआई हेमन्त बर्वे के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर कल देर रात हेमन्त बर्वे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर टीआई के घर दबिश दी गई, जहां से आरोपी फरार बताया जा रहा है.
महिला पुलिसकर्मी ने TI पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, आरोपी फरार - शहपुरा टीआई हेमन्त बर्वे
डिंडौरी में महिला पुलिस कर्मी ने शहपुरा टीआई हेमन्त बर्वे के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस फरार टीआई की तलाश में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि महिला पुलिस कर्मी ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि शहपुरा टीआई हेमन्त बर्वे कल देर शाम बुरी नियत से महिला पुलिस कर्मी के शासकीय मकान पर पहुंचा और महिला पर शादी करने का दबाव बनाते हुए उससे छेड़छाड़ की. इस दौरान घर में उसकी दिव्यांग मां भी मौजूद रही. जब टीआई ने जबरदस्ती की तो महिला पुलिस कर्मी ने विरोध कर चिल्लाते हुए अपना बचाव करने लगी.
वहीं शोर होता देख टीआई हेमन्त बर्वे मौके से भाग गया. जिसके बाद पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने देर रात डिंडौरी कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस ने फरार आरोपी का घर सील कर दिया है.