डिंडौरी। पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत ददरगांव बीट में हुए मादा तेंदुए की मौत में वन विभाग की टीम बुधवार को दिनभर जांच करती रही, जिसमें वन विभाग की टीम ने तार के फंदे की चपेट में आने से हुई मादा तेंदुए की मौत के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में वन विभाग के एसडीओ एके शर्मा का कहना है कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों द्वारा नाले के पास तार का फंदा लगाकर जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा था, जिसमें ढाई साल की मादा तेंदुआ फंस गई और भूख प्यास से उसकी मौत हो गई.
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मामले में अभी दो आरोपी कुल सिंह कुशराम और दशरथ पन्द्राम जो कि ददरगांव निवासी है, को गिरफ्तार करने के साथ अन्य आरोपियों की तलाश में वन विभाग की टीम ददरगांव के जंगल में सर्चिंग कर रही है.
बचाने का किया प्रयास