डिंडौरी। लगातार हो रही सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है, ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाने के किसलपुरी गांव में सामने आया, जहां बाइक की टक्कर से 8 साल के बच्चे नीलेश वनवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना का विरोध करते हुए आक्रोशित ग्रमीणों ने डिंडौरी-मण्डला सड़क पर जाम लगा दिया.
बीमारी से पिता तो सड़क दुर्घटना में 8 साल के बेटे की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
डिंडौरी के किसलपुरी गांव में एक ही दिन में पिता-बेटे की मौत हो गई. जहां पिता की मौत बीमारी से हुई, तो वहीं बेटे को मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी. हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे में बच्चे की मौत
वहीं जिस बच्चे की मौत हुई है, सुबह उसके पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. एक ही दिन पिता और बेटे की मौत से परिवार सदमे में है. घटना की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है. बहरहाल किसी तरह से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया गया और चक्काजाम खुलवाया गया.
Last Updated : Oct 26, 2019, 11:48 AM IST