मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिवार के लोग ही निकले अपनी बच्ची के हत्यारे, कांग्रेस के साथ न्याय की मांग करने बैठे थे धरने पर - स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम

डिंडौरी जिले में 4 अक्टूबर को शाहपुर पुलिस पर दबाव बनाने कांग्रेस के साथ परिवार के लोग ही 19 वर्षीय युवती के हत्यारे निकले. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

family-members-murdered-own-daughter-in-dindori
परिवार के लोग ही निकले अपनी बच्ची के हत्यारे

By

Published : Oct 18, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 11:04 PM IST

डिंडौरी। डिंडौरी जिले में एसआईटी पुलिस ने 19 वर्षीय युवती के अंधे कत्ल का खुलासा किया है. पुलिस ने मृतिका के जीजा और उसके 2 साथी सहित परिवार के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने अंधे कत्ल का खुलासा करने वाली विशेष इन्वेस्टिगेशन टीम को इनाम देने की घोषणा की है. वहीं मामले की जांच के लिए शाहपुर पुलिस पर दबाव बनाने 4 अक्टूबर को कांग्रेस के साथ चारों आरोपी धरने पर बैठे थे.

एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि 27 सितंबर को शाहपुर थाना क्षेत्र की ग्राम मुड़िया खुर्द में 19 वर्षीय युवती का शव एक बाड़ी में मिला था. शाहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मृतिका की मां, चाचा और भाई से पूछताछ करने पर परिजनों ने शाहपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला के पास पहुंचकर पुलिस पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की थी. जिसके बाद कांग्रेस परिजनों के साथ डीडी मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा के सामने 4 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन पर बैठ गए थे. उनकी मांग थी कि परिजनों को प्रताड़ित करने के मामले में शाहपुर टीआई सहित पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया जाए. जिसके बाद एसपी संजय कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की थी.

एसआईटी पुलिस ने घटना की जांच शुरू की, मृतिका के परिजनों और उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की. टीम को मुखबीर से जानकारी मिली कि मंडला निवासी मृतिका के जीजा मुल्लू ठाकुर, उसके दो साथी दीपक यादव और केशव यादव घटना की रात को डिंडौरी गए थे. जिसके बाद एसआईटी पुलिस ने मृतिका की मां, चाचा, भाई से मनोवैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सख्ती से पूछताछ की. जिसमें उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया और आपसी मनमुटाव और पारिवारिक विवाद के चलते हत्या करना पाया गया. पुलिस ने मृतिका की मां , चाचा गोवर्धन ठाकुर, भाई जवाहर ठाकुर, जीजा नारायण उर्फ मुल्लू ठाकुर, चचेरा भाई चंद्रसिंह, दीपक यादव, केशव यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details