मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री , कहा- चुनाव की तरह ही लड़ेंगे उप चुनाव - मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र डिंडौरी दौरे पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने डिंडौरी में अधिकारियों के साथ मीटिंग की, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में होने वाले उप चुनाव को चुनाव की दृष्टी से ही लडे़गी.

Union Minister Faggan Singh Kulaste
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : Jun 14, 2020, 12:48 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 3:29 PM IST

डिंडौरी। मोदी सरकार के इस्पात राज्य मंत्री और मंडला डिंडौरी संसदीय क्षेत्र से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते शनिवार को डिंडौरी दौरे पर रहे. डिंडौरी दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की पार्टी कार्यालय डिंडौरी में बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं केंद्रीय मंत्री ने डिंडौरी कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में जिला कलेक्टर, एसपी, सीईओ और मुख्य विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली.

फग्गन सिंह कुलस्ते

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि डिंडौरी दौरे के दौरान जिला कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में कोरोना से जुड़े मुद्दे , खाद, बीज, बोवनी, पानी, मनरेगा का प्रोग्रेस जैसे तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए हैं. बैठक के दौरान पीएचई विभाग, एग्रीकल्चर विभाग और जिला के सभी विकासखंडों के अधिकारियों से बातचीत की गई और उनसे संबंधित विषयों के बारे में जानकारी ली.

ईटीवी भारत के द्वारा उठाए गए मसूर के मुद्दे पर केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि हमने बैठक में अधिकारियों को कहा है कि जो भी भंडारण है उसे ठीक तरीके से वितरित किया जाए, किसानों को और उपभोक्ताओं से एक बार फिर बात करके अपडेट लिया जाएगा कि 3 से 4 दिनों में विकासखंडों में बीज पहुंचा या नहीं पहुंचा.

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि उपचुनाव को चुनाव की दृष्टि से विचार कर लड़ेंगे, यही हमारी तैयारी का हिस्सा है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details