डिंडोरी। तालाब में डूबने से एक ही परिवार की 3 नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतकों के परिवार को संवेदना देने केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि नगद दी गई है, जबकि संबल योजना के तहत 4-4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है.
पीड़ित परिवार को फग्गन सिंह कुलस्ते ने दी आर्थिक सहायता राशि, तालाब में डूबने से हुई थी तीन नाबालिग बच्चियों की मौत - गनपुरा तालाब
तालाब में डूबने से एक ही परिवार की तीन नाबालिग बच्चियों की मौत हुई थी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पीड़ित परिवार से मिले और 25-25 हजार रुपए की राशी वितरित की. पढ़िए पूरी खबर..
पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता
गुरुवार की दोपहर शहपुरा थाना क्षेत्र की भरोठी ग्राम पंचायत के गनपुरा तालाब में डूबने से एक ही परिवार की 3 नाबालिक बच्चियों की मौत हो गई थी. जानकारी लगने के बाद शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा जिलााध्यक्ष नारेंद्र राजपूत सहित और कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने मृतक बच्चियों के परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की.