मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, जिला आपूर्ति अधिकारी ने धान भीगने के मामले में मांगा जवाब - सिविल सप्लाई कॉपोरेशन

ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. कई क्विंटल धान बारिश की भेट चढ़ने के मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार और सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन विभाग को नोटिस थमाया है.

District Supply Officer seeks answers in case of wetting of paddy
जिला आपूर्ति अधिकारी ने धान भीगने के मामले में मांगा जवाब

By

Published : Feb 7, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 9:28 PM IST

डिंडौरी। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत की खबर दिखाये जाने के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी आरएम सिंह ने लापरवाही बरतने वाले धान उपार्जन केंद्रों के प्रभारी सहित सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के अधिकारी को भी नोटिस दिया है. जिला आपूर्ति अधिकारी ने 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है कि आखिर लापरवाही क्यों बरती गई और धान को बारिश से क्यों नहीं बचाया गया.

जिला आपूर्ति अधिकारी ने धान भीगने के मामले में मांगा जवाब

बता दें कि 4 फरवरी को ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था कि ठेकेदार और सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन विभाग की लापरवाही के चलते धान खरीदी केंद्रों के बाहर रखी हजारों क्विंटल धान बारिश में भीग गई थी. हालांकि खबर दिखाए जाने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था. जिन खरीदी केंद्र में धान खुले में रखी थी और भीगी थी उन केंद्र प्रभारियों को जिला आपूर्ति अधिकारी ने नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है.

आपूर्ति अधिकारी की मानें तो इस बड़ी लापरवाही के चलते जिला कलेक्टर ने विभाग के अधिकारी को जमकर फटकार भी लगाई है. वहीं जिला आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि जिन केंद्रों पर धान के भीगने के दौरान नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई भी जिम्मेदारों से की जाएगी. धान उपार्जन केंद्र खरगहना, कुकर्रामठ, सरहरी केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी किए गए हैं. अगर संबंधित केंद्र प्रभारी समयावधि पर जवाब नहीं देते है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

जिले में धान खरीदी के कुल केंद्र 31 बनाये गए हैं.
धान की कुल खरीदी -386275.60
धान खरीदी केंद्र से कुल उठाव -302990
धान का उठाव बाकी -83284.91
जिले के पंजीकृत किसान की संख्या-13375
क्रेता किसानों की संख्या -11760

Last Updated : Feb 7, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details