डिंडौरी। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत की खबर दिखाये जाने के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी आरएम सिंह ने लापरवाही बरतने वाले धान उपार्जन केंद्रों के प्रभारी सहित सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के अधिकारी को भी नोटिस दिया है. जिला आपूर्ति अधिकारी ने 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है कि आखिर लापरवाही क्यों बरती गई और धान को बारिश से क्यों नहीं बचाया गया.
बता दें कि 4 फरवरी को ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था कि ठेकेदार और सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन विभाग की लापरवाही के चलते धान खरीदी केंद्रों के बाहर रखी हजारों क्विंटल धान बारिश में भीग गई थी. हालांकि खबर दिखाए जाने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था. जिन खरीदी केंद्र में धान खुले में रखी थी और भीगी थी उन केंद्र प्रभारियों को जिला आपूर्ति अधिकारी ने नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है.