डिंडोरी।जिले के करंजिया थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत रूसा, पाटन के आस पास हाथियों के झुंड ने आतंक मचा दिया है. हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों ने थाली और शोरगुल करना शुरू किया. वहीं अनूपपुर और डिंडोरी जिले की सीमा में घुसकर हाथियों के झुंड ने लंगवाटोला में एक बुजुर्ग को कुचल दिया, जिसकी मौके पर मौत हो गई.
हाथियों ने आतंक मचाकर किया फसलों को बर्बाद, एक बुजुर्ग को कुचला - elephant herd created panic
डिंडोरी जिले और अनूपपुर जिले की सीमा पर हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है, जिसके चलते किसानों की फसलों के बर्बाद हो गई है.
हाथियों ने आतंक मचाया कर फसलों को किया बर्बाद
हाथियों के झुंड के कारण आस-पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं हाथियों का झुंड खेत में लगी फसलों को बर्बाद कर रहा है. ग्रामीण हाथियों के झुंड को फटाके और थालियां बजाकर भगाने की कोशिश कर रहे हैं. इस पूरी घटना में वन विभाग नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं.