मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच रूपए के लिए भाई ने नाबालिग भाई का किया कत्ल, झाड़ियों में शव फेंक हुआ फरार - elder brother murdered younger brother

डिंडौरी जिले के मेंहदवानी थाना क्षेत्र के खैरदा गांव में पांच रूपये के चक्कर में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी और शव को गांव से दूर झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया.

पांच रूपए के लिए भाई ने ली छोटे भाई की जान

By

Published : Sep 15, 2019, 9:41 PM IST


डिंडौरी। मेहंदवानी थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने नाबालिग भाई को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने उसे पांच रुपया नहीं दिया था, जिसे उसके पिता ने दिया था, पिता ने दस रुपये देकर दोनों भाइयों को बांट लेने के लिए कहा था, लेकिन छोटे भाई ने बड़े भाई को पांच रुपए नहीं दिया, जिसके बाद उसने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.

पांच रूपए के लिए भाई ने ली छोटे भाई की जान

बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों को खर्च के लिए उसके पिता ने दस रुपये छोटे बेटे राजू को दिए थे, लेकिन राजू अपने भाई को पांच रूपये नहीं दे रहा था. बस इसी बात से नाराज बड़े भाई ने राजू की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद भाई ने छोटे भाई के शव को गांव से तीन किमी दूर झाड़ियों में फेंक दिया.

परिजनों ने बच्चों के काफी समय से घर नहीं लौटने पर कई जगह उन्हें ढूंढ़ा, पर कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और थोड़ी देर बाद राजू का शव गांव से तीन किलोमीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया गया. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details