डिंडौरी। मुख्यालय सहित जिले में पहली बार ईद की नमाज ईदगाह में सामूहिक रूप से नहीं हुई. डिंडौरी शहर की जामा मस्जिद में उनके इमाम और मुतवल्ली के साथ चार और पांच लोगों ने ही ईद की नमाज अदा की. रमजान के मुबारक महीने का 30वां रोजा रविवार को रोजेदारों ने मुकम्मल किया.
डिंडौरी : लॉकडाउन के चलते घरों में मनाई गई ईद
देशभर में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए देश में लॉकडाउन लागू है और मस्जिदों समेत तमाम धार्मिक स्थल बंद हैं. इसी कड़ी में लोगों ने आज ईद की नमाज घरों में ही अदा की.
डिंडौरी नगर में रविवार को ईद के चांद का दीदार हो गया है. देशभर में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए देश में लॉकडाउन लागू है और मस्जिदों समेत तमाम धार्मिक स्थल बंद हैं. इसीलिए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घर पर ही ईद की नमाज अदा करने का आग्रह किया था. इसी बीच डिंडौरी में भी लोगों ने लॉकडाउन के चौथे चरण में दिशा-निर्देशों और मानदंडों को ध्यान में रखते हुए घरों में ही ईद की नमाज अदा करते हुए नजर आए.
डिंडौरी में ईद की नमाज के लिए शहर इमाम सहित पांच लोग जामा मस्जिद पहुंचे और रस्म अदायगी की. इस दौरान पूरा ईदगाह खाली नजर आया. वहीं, अन्य मोहल्लों में भी सन्नाटा पसरा रहा. सभी मुस्लिम भाई बहनों ने अपने घर पर ही नमाज अदा कर देश में फैले कोरोना संकट से निजात के लिए दुआ मांगी.