मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिवारी रेत खदान के ठेकेदार के खिलाफ लामबंद हुए डंपर चालक, पुलिस से की शिकायत - Dumper driver angry with contractor

डिंडौरी जिले के समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम दिवारी स्थित रेत खदान के ठेकेदार की मनमानी से परेशान डंपर चालक लामबंद हो गए हैं. डंपर चालकों का आरोप है कि बंदूक की नोक पर ठेकेदार उनसे काम करवा रहा है.

Dumper drivers complain of sand contractor at Samanpur police station
डंपर चालकों ने रेत ठेकेदार की समनापुर थाने में की शिकायत

By

Published : Jun 20, 2020, 8:48 AM IST

डिंडौरी।जिले के समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम दिवारी स्थित रेत खदान के ठेकेदार की मनमानी से परेशान डंपर चालक लामबंद हो गए हैं. डंपर चालकों का आरोप है कि बंदूक की नोक पर रेत को ठेकेदार डंपर चालकों से डंप करवा रहे हैं. मना करने पर उनके गुड़े बंदूक तान देते हैं. इतना ही नहीं डंपर चालकों का आरोप है कि एक डंपर चालक की सास खत्म हो गई तो उसे उसके अंतिम संस्कार में भी ठेकेदार ने नहीं जाने दिया. जिसे लेकर डंपर चालकों ने समनापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

डंपर चालकों ने रेत ठेकेदार की समनापुर थाने में की शिकायत

दरअसल, डिंडौरी जिले के समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम दिवारी में शासन द्वारा स्वीकृत रेत खदान है. जहां रेत लेने जाने वाले डंपर चालक रेत ठेकेदार की मनमानी से बेहद परेशान हैं. ठेकेदार की मनमानी से परेशान डंपर चालकों ने समनापुर थाने में पहुंचकर शिकायत की है. उनका आरोप है कि रेत ठेकेदार बंदूक की नोक पर रेत को डंपर चालकों से डंप करवा रहे हैं. विरोध करने पर चालकों को धमकाया जाता है, इतना ही नहीं एक डंपर चालक ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी सास खत्म हो गई तो उसे अंतिम संस्कार में भी ठेकेदार ने नहीं जाने दिया. इस बात से सभी डंपर चालक बेहद नाराज हैं. जिसे लेकर समनापुर थाने में शिकायत कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर समनापुर थाना प्रभारी उमा शंकर यादव का कहना है की ठेकेदार से बात कर उनका पक्ष सुना गया है अगर ठेकेदार या उसके लोगों द्वारा डंपर चालकों को बंदूक दिखाने की घटना सही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जब से दीवारी रेत खदान चालू हुई है तभी से विवादों में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details