मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान नगर परिषद कर्मियों के साथ शराबी ने की मारपीट

लोकसभा चुनाव के चलते देश और प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं डिंडौरी में दिव्यांग और बुजुर्गों को जागरूक करने गए नगर परिषद कर्मियों के साथ मारपीट की घटना हुई, जिसके बाद वे अभियान से वापस लौट आए.

नगर परिषद कर्मी

By

Published : Mar 27, 2019, 11:08 PM IST

डिंडौरी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर परिषद कर्मियों के लिए जनता को जागरूक करना उस वक्ता भारी पड़ गया, जब एक शराबी ने उन पर हमला करते हुए मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

नगर परिषद कर्मियो के साथ हुई मारपीट

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 की है, जहां भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर परिषद के कर्मी दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को प्रेरित करने पहुंचे थे. वहां दिव्यांग से बातचीत के वक्त एक शराबी वहीं हंगामा मचाने लगा. कर्मियों ने जब शराबी को गाली देने से मना किया तो उसने लात-घूसे चलाना शुरू कर दिया.


नगर परिषद की टीम ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी सीएमओ को दी. जहां अपने कर्मियों और पार्षदों के साथ कोतवाली पहुंचे सीएमओ शशांक आर्मो ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी शराबी को हिरासत में लेकर शासकीय काम में बाधा डालने की कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details