मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराबी महिला ने की विक्षिप्त से मारपीट, तमाशबीन बने रहे लोग - डिंडौरी

शराबी महिला ने विक्षिप्त महिला को पकड़ लिया बीच सड़क में उसे लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया और वह उसे तब तक मारती रही जब तक वह बेहोश नहीं हो गई. वहीं इस तमाशे को राहगीर देखते रहे. काफी समय बाद शराबी महिला को डांट कर भगाया गया

विक्षिप्त महिला की पिटाई

By

Published : Mar 14, 2019, 12:00 AM IST

डिंडौरी। बस स्टैंड में उस समय मजमा लग गया जब एक शराबी महिला ने विक्षिप्त महिला की लात घुसों से पिटाई करना शुरू कर दी. दोनों महिलाओं के बीच लात घूसें के इस खेल को देखने बस स्टैंड में तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया.

विक्षिप्त महिला शराबी महिला को बार बार परेशान कर रही थी और बार-बार वहां से भाग जाती थी. घंटों से परेशान शराबी महिला ने आखिर विक्षिप्त महिला को पकड़ लिया बीच सड़क में विक्षिप्त महिला को लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया और वह उसे तब तक मारती रही जब तक वह बेहोश नहीं हो गई. वहीं इस तमाशे को राहगीर देखते रहे. काफी समय बाद शराबी महिला को डांट कर भगाया गया, लेकिन मामले में किसी ने आगे कोई कदम नहीं उठाया.

विक्षिप्त महिला की पिटाई


कुछ देर बाद विक्षिप्त महिला सड़क में पड़ी रही इसके बाद वो भी पत्थर लेकर शराबी महिला को मारने के लिये ढूंढने लगी. बता दे कि विक्षिप्त महिला से राह में चलने वाले बूढ़े बच्चे सभी परेशान है.वहीं जिला अस्पताल में जाकर विक्षिप्त महिला आतंक मचाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details