डिंडौरी। मध्यप्रदेश नि:शक्तजन आयुक्त संदीप रजक गुरुवार को शहपुरा पहुंचे. जहांं जनपद पंचायत सभागार में उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों की एक बैठक ली. नि:शक्तजन आयुक्त ने दिशा-निर्देश दिए कि शहपुरा और मेंहदवानी में नि:शक्तों और दिव्यांगों को पंजीबध्द करके उनका इलाज कराया जाना सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा कोरोना की भी समीक्षा की गई.
डिंडौरी दौरे पर पहुंचे नि:शक्त जन आयुक्त संदीप रजक शहपुरा जनपद पंचायत में आयोजित बैठक में स्कूलों और अन्य शासकीय भवनों के निर्माण कार्यों के तहत समीक्षा की गई. वहीं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का निर्माण कराने का फैसला लिया गया. जिसमें नि:शक्त जनों और दिव्यांगों की सुविधा हो, इसके लिए रैम्प का निर्माण अनिवार्य रूप से कराया जाए.
वहीं कोरोना की समीक्षा करते हुए उन्होंने बाहर से आए लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाकर ही काम करने के निर्देश दिए. साथ ही दिव्यांग लोगों को भी समझाइश देना है कि स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग की गाइडलाइन को पालन करें.
ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से चल रहा है. जिसमें नेत्र रोग से संबंधित निशक्तजनों को चिन्हित किया जा रहा है. जिसमें डिंडोरी जिले के शहपुरा मेंहदवानी में कॉर्निया ब्लाइंडनेस से फ्री जोन बनाने का लक्ष्य है. यहां जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव भी अच्छा काम कर रही है, उनके सहयोग से जबलपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन स्थापक के द्वारा इलाज किया जाएगा.
माधवेश्वर बड़ादेव और गौमाता का किया पूजन
बैठक के बाद डिंडौरी जाते वक्त नि:शक्तजन विभाग के आयुक्त सन्दीप रजक और जबलपुर संभाग के कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने माध्यमिक बड़ा देव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन का साथ ही गौशाला में गौ माताओं का पूजन अर्चन किया.
साथ ही आयुक्त संदीप रजक ने संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी और जिला कलेक्टर बी कार्तिकेयन के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया. इसके अलावा जनजाति कल्याण केन्द्र में चल रहे जैविक कृषि प्रशिक्षण एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु चल रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की.