मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनसुनवाई में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे ग्रामीण, कलेक्टर ने तुरंत किया निराकरण - जनसुनवाई

डिंडौरी जिला कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान कई मामले कलेक्टर के सामने आए हैं जिनको लेकर कलेक्टर ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को इसका निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.

जनसुनवाई में कलेक्टर ने दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश

By

Published : Nov 5, 2019, 6:11 PM IST

डिंडौरी। जिले में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के दौरान कई मामले सामने आए हैं, जिनके निराकरण के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए हैं. जनसुनवाई में पहला बड़ा मामला कोहका गांव में बंद पड़े नलजल का सामने आया हैं, जिससे 22 गांव के ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं.

जनसुनवाई में कलेक्टर ने दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश
वहीं दूसरा बड़ा मामला डिंडौरी नगर के वार्ड नं 4 में रहने वाली महिला और उसके परिवार का सामने आया है, जहां पीड़ित परिवार शराब माफियाओं के आतंक से परेशान है. जिसकी शिकायत पीड़ितों ने जिला प्रशासन से की है.तीसरा बड़ा मामला बिलगांव का है, जहां के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर आरोप लगाए हैं कि वो अमीरों को सरकार की योजनाओं का लाभ पैसा लेकर दे रहे हैं, इन सभी मामलों में शिकायतकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग की है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details