मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनरेगा में अव्वल डिंडोरी, संभागायुक्त ने जताई खुशी

डिंडोरी पहुंचे संभायुक्त महेश चंद्र चौधरी ने कहा कि, यह बहुत खुशी की बात है कि, डिंडोरी जिला मनरेगा में अव्वल आया है. लोगों ने जो कड़ी मेहनत की है ये उसी का फल है.

dindori-topped-mnrega
मनरेगा में अव्वल डिंडौरी

By

Published : Aug 28, 2020, 4:23 PM IST

डिंडौरी। गुरुवार को जबलपुर संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी शहपुरा विकासखंड के जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव पहुंचे. जहां उन्होंने जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव में चल रहे सेवा कार्यों की सराहना की. वहीं मनरेगा में जिले के अव्वल आने पर खुशी जताई है.

मनरेगा में अव्वल डिंडोरी.

मनरेगा में डिंडोरी जिले के अव्वल आने पर बरगांव पहुंचे कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने कहा कि, 'यह बहुत खुशी की बात है कि, डिंडोरी जिला मनरेगा में अव्वल आया है. इसके लिए मैं डिंडोरी जिला प्रशासन, सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिक बंधुओं और जनता को बधाई देता हूं. आप लोगों ने जो कड़ी मेहनत की है, ये उसी का फल है कि यह डिंडोरी जिला प्रथम नंबर पर आया है. आगे भी मनरेगा के काम अच्छी क्वालिटी के साथ संपन्न होंगे, ऐसी मैं अपेक्षा करता हूं'.

जिले के एक गांव में मजदूरों को 15 रुपए मजदूरी भुगतान के सवाल पर उन्होंने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है, कमियों को दूर किया जाएगा. वहीं समनापुर जनपद पंचायत के सीईओ के निलंबन के सवाल पर कहा कि, जो भी शासकीय कार्य में अनियमितताएं करते हैं, उसके आधार पर कार्रवाइयां होती हैं. सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपेक्षा रहती है कि, बहुत अच्छा काम करेंगे. जिससे कि इस तरह की स्थितियां निर्मित न हों कि, अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details