मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना नेटवर्क वाले छत्तीसगढ़ राज्य से सटे गांवों पर नजर, लोगों से जुड़ना जरूरी: SP - Baiga village Gora Kanhari

डिंडौरी SP संजय सिंह ग्रामीणों से सीधा संवाद करने लगातार गांव-गांव जाकर दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वहां समनापुर थाना क्षेत्र के बैगा गांव गोरा कंहारी पहुंचे, जहां ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की.

dindori sp
लगातार दौरा कर रहे डिंडौरी SP

By

Published : Jul 17, 2020, 2:48 PM IST

डिंडौरी।नवागत SP संजय सिंह लगातार डिंडौरी के सीमावर्ती जिला और राज्यों से सटे गांवों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान SP संजय सिंह ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनसे व्यक्तिगत और क्षेत्र की प्रमुख समस्या की जानकारी भी ले रहे हैं. हाल ही में डिंडौरी से सटे छत्तीसगढ़ राज्य जहां जंगलों में नक्सली गतिविधियों चलती हैं, उन पर भी SP की पैनी नजर है, जिसके चलते समनापुर थाना क्षेत्र के बैगा ग्राम गोरा कंहारी में SP ने ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की.

लगातार दौरा कर रहे डिंडौरी SP
डिंडौरी जिला शांत और सुंदर क्षेत्र है. यही कारण है कि यहां नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में अनैतिक गतिविधियां संचालित होती हैं. इन सब कामों की जानकारी के अभाव में ये सब काम उजागर नहीं होते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए डिंडौरी जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक संजय सिंह लगातार बैगा बाहुल्य इलाकों सहित सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.

खुल कर बता सकें ग्रामीण

मीडिया से बातचीत में SP संजय सिंह ने बताया, डिंडौरी के ऐसे सीमांत क्षेत्र जो संवेदनशील राज्यों से जुड़े हैं, ऐसे क्षेत्रों का वे लगातार दौरा कर वहां के ग्रामीणों से संवाद कर रहे हैं. उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं और उन्हें जागरुक कर रहे हैं. SP संजय सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य साफ है कि वे ग्रामीण इलाकों में अपना सूचनातंत्र मजबूत करने के साथ-साथ ग्रामीणों से संवाद कर उनके दिल से पुलिस का भय दूर करना चाहते हैं, ताकि ग्रामीण पुलिस से हर मामले को खुल कर बता सकें.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: व्यापार हुआ चौपट, किराए देने के लिए भी दुकानदारों के पास नहीं हैं पैसे


कर रहे नेटवर्क स्ट्रॉन्ग

डिंडौरी जिला के समनापुर थाना क्षेत्र का बैगा ग्राम गोरा कंहारी पहुंचे SP संजय सिंह ने सामुदायिक भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान SP संजय सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों को सजग और सचेत रहने की जानकारी दी. SP संजय सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि इस दौरान साप्ताहिक बाजार बंद किए गए हैं ताकि अन्य जिला और राज्यों से आने वाले व्यापारियों से कोरोना न फैल सके. ग्राम गोरा कंहारी, मोहती, फिटारी छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से जुड़े हैं, जो नेटवर्क विहीन हैं. ऐसे गांवों में पुलिस अपना पॉवरफुल नेटवर्क ग्रामीणों से संवाद के जरिए तैयार कर रही है, ताकि नक्सली गतिविधियों की भी गुप्त सूचना आसानी से मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details