मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी जिले में पुलिस ने शुरु की नई पहल, छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने दिया जा रहा प्रशिक्षण - crime

डिंडौरी पुलिस ने छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए के एक नई पहल शुरु की है. जिसके तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों में पुलिस द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं.

डिंडौरी पुलिस सिखा रही छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त के गुर

By

Published : Sep 18, 2019, 7:25 PM IST

डिंडौरी। महिलाओं और लड़कियों के प्रति लगातार बड़ रहे अपराधों को रोकने के लिए डिंडौरी जिले में पुलिस ने एक नहीं पहल शुरु की है. जिसमें जिले की सभी छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के गुर जिले और ग्रामीण स्तर पर सभी स्कूलों में जाकर सिखाये जा रहे हैं. इसके आलावा पुलिस सभी छात्राओं को कानून और पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी भी दे रही है.

डिंडौरी पुलिस सिखा रही छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त के गुर

पुलिस का मानना है कि इस तरह के प्रशिक्षण से छात्राएं आत्मनिर्भर बनेगी और कठिन परिस्थितियों में अपनी रक्षा करने में भी सक्षम बन सकेगी. पुलिस की यह पहल जिले के प्रत्येक स्कूल में चलाई जा रही है. जहां पुलिसकर्मी छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं.

बता दें कि महिलाओं एवं बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से बचाने के लिए जागरूकता एवं संवेदनशील अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें डायल 100,1090 और 1098 नंबर की जानकारी दी जा रही है. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की जानकारी इन नंबर पर डाइल कर देने की अपील पुलिस द्वारा की गई है. पुलिस विभाग ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, साथ ही पॉक्सो एक्ट के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी गई है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details