डिंडौरी। डिंडौरी जिले की शहपुरा पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इस क्रम में शंकरगंज में सट्टा पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रकाश अग्रवाल पेशे से शासकीय स्कूल में प्राचार्य है. एक शिक्षक होने के बाद भी वो लंबे समय से सट्टा खिलाने का कार्य कर रहा था.
शासकीय स्कूल का प्राचार्य खिला रहा था सट्टा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - शहपुरा पुलिस
डिंडौरी जिले की शहपुरा पुलिस ने सूचना पर शंकरगंज में छापामार कार्रवाई करते हुए सट्टा खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक सट्टा पट्टी भी जब्त की है.
शासकीय स्कूल के प्राचार्य खिला रहा था सट्टा
शहपुरा पुलिस को लंबे समय शंकरगंज में सट्टा खिलाने की जानकारी मिल रही थी. जिस पर थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया सहित पुलिस अमले ने छापा मार कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रकाश कुमार सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा है.
आरोपी के पास से दो पेन और सट्टा पट्टी सहित 1550 रुपए जब्त किए हैं. आरोपी वर्तमान समय में शहपुरा के चरगाव में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है.