मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कीचड़ में तब्दील हुआ खेल का मैदान, प्रशासन ने फंड की कमी का दिया हवाला - एडीएम रमेश सिंह

डिंडौरी में जिला मुख्यालय से सटे खेल के मैदान की हालत खराब होने के चलते, बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.लेकिन प्रशासन फंड का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहा है.

प्ले ग्राउंड कीचड़ में तब्दील

By

Published : Nov 14, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 3:08 PM IST

डिंडौरी। शहर में कलेक्ट्रेट से लगे खेल के मैदान की हालत खस्ता है. आलम ये है कि ग्राउंड कीचड़ से सना हुआ है. बदहाल ग्राउंड की वजह से बच्चों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. उन्हें खेलने के लिए ग्राउंड नहीं मिल रहा है. जबकि जिला प्रशासन ने फंड की कमी के चलते अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है.

कीचड़ में तब्दील हुआ खेल का मैदान

ग्राउंड नहीं, कहां खेलें बच्चे ?

बीते सप्ताह अचानक हुई बारिश के चलते खेल का मैदान कीचड़ से सन गया है. इसके अलावा निर्माण कार्य होने के चलते भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से पूरा ग्राउंड खराब हो चुका है.
खिलाड़ियों का कहना है कि बदहाल ग्राउंड की वजह से वो प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से कई बार ग्राउंड की व्यवस्था करने की मांग की लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुआ है. वहीं अधिकारी फंड का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं.

Last Updated : Nov 14, 2019, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details