डिंडोरी।जिले में शिक्षा के नाम पर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, अमरपुर विकासखंड के जुनवानी गांव में संचालित संस्था में बच्चियों ने शिक्षकों की शिकायत की है. बता दें कि मध्यप्रदेश राज्य बाल आयोग के निरीक्षण के दौरान डिंडोरी के जुनवानी में मिशनरी द्वारा संचालित अवैध चिल्ड्रन होम में 8 बच्चियों ने शिक्षकों के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की है, 600 आदिवासी बच्चे यहां रहने की जानकारी है. बच्चियों की शिकायक के बाद राज्य बाल आयोग ने इसकी शिकायत पुलिस को की. शिकायत मिलने के बाद पूरा माला सामने आया तो पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को किया गिरफ्तारः इस मामले के बारे में पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर बाल आयोग ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले पर महिला थाने में पॉक्सो एक्ट व किशोर न्याय अधि. समेत अन्य अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें प्रिंसिपल नान सिंह यादव और संचालक फादर सनी, सविता सिस्टर, अतिथि शिक्षक खेम चंद सहित 4 लोग हैं. वहीं, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार भी किया गया है.