मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dindori News: आदिवासी छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत, प्रिंसिपल समेत 4 पर मामला दर्ज - अवैध चिल्ड्रन होम

डिंडोरी के जुनवानी में मिशनरी द्वारा संचालित अवैध चिल्ड्रन होम में 8 बच्चियों ने शिक्षकों के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की है, पुलिस ने इस मामले में प्रिसिंपल समेत 4 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

Dindori News
आदिवासी छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत

By

Published : Mar 5, 2023, 11:48 AM IST

आदिवासी छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत

डिंडोरी।जिले में शिक्षा के नाम पर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, अमरपुर विकासखंड के जुनवानी गांव में संचालित संस्था में बच्चियों ने शिक्षकों की शिकायत की है. बता दें कि मध्यप्रदेश राज्य बाल आयोग के निरीक्षण के दौरान डिंडोरी के जुनवानी में मिशनरी द्वारा संचालित अवैध चिल्ड्रन होम में 8 बच्चियों ने शिक्षकों के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की है, 600 आदिवासी बच्चे यहां रहने की जानकारी है. बच्चियों की शिकायक के बाद राज्य बाल आयोग ने इसकी शिकायत पुलिस को की. शिकायत मिलने के बाद पूरा माला सामने आया तो पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

आदिवासी छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत

पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को किया गिरफ्तारः इस मामले के बारे में पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर बाल आयोग ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले पर महिला थाने में पॉक्सो एक्ट व किशोर न्याय अधि. समेत अन्य अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें प्रिंसिपल नान सिंह यादव और संचालक फादर सनी, सविता सिस्टर, अतिथि शिक्षक खेम चंद सहित 4 लोग हैं. वहीं, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार भी किया गया है.

आदिवासी छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत

महिला थाना पहुंचे विधायकः वहीं इस मामले की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह मरकाम महिला थाना पहुंचे और आदिवासी छात्राओं के साथ हुए हरकत का कड़ा विरोध किया. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारी, शिक्षा अधिकारी और महिला बाल विकास अधिकारी के साथ स्कूल का संयुक्त निरीक्षण किया गया, इस दौरान छात्राओं ने शोषण प्रताड़ना और मारपीट की जानकारी दी हैं.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

मध्यप्रदेश राज्य आयोग के सदस्य अनुराग पांडेय ने बताया कि "जुनवानी में मिशनरी का स्कूल संचालित है, वहां से शिकायतें मिल रही थी कि स्कूल में पढ़ने वाले और छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. बल्कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और छात्राओं से छेड़खानी की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details