डिंडौरी। जिले के (Dindori) करंजिया वन परिक्षेत्र में चौरादादर गांव में महिला रेंजर समेत वनकर्मियों को वाहन से कुचलने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. महिला रेंजर समेत वनकर्मियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
Dindori: वन अधिकारी को कुचलने की कोशिश, आरोपी फरार
Dindori जिले के करंजिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत चौरादादर ग्राम में(Forest Official Attack) महिला रेंजर समेत वनकर्मियों को वाहन से कुचलने की कोशिश करने का मामला आया सामने, महिला रेंजर समेत वनकर्मियों ने मामले की पुलिस से शिकायत
जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर मुखबिर की सूचना (Forest Official Attack) पर करंजिया वन परिक्षेत्र की रेंजर पुष्पा सिंह वनकर्मियों के साथ चौरादादर बाजार पहुंची थी. जहां लघु वनोपज की खरीददारी कर रहे धर्मेंद्र उर्फ़ सोनू सारीवान से उन्होंने दस्तावेज मांगे, तो वो आगबबूला हो गया .
शिकायत के मुताबिक धर्मेंद्र ने पहले एक वनकर्मी को जमीन पर गिरा दिया . फिर पिकअप वाहन से महिला रेंजर समेत वनकर्मियों को कुचलने की कोशिश की और फरार हो गया. वनकर्मियों की शिकायत के मुताबिक धर्मेंद्र उर्फ़ सोनू सारीवान के खिलाफ पहले से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं.
वनकर्मियों की शिकायत के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ नहीं की. इससे वनकर्मियों में काफी गुस्सा है.