मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dindori: वन अधिकारी को कुचलने की कोशिश, आरोपी फरार

Dindori जिले के करंजिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत चौरादादर ग्राम में(Forest Official Attack) महिला रेंजर समेत वनकर्मियों को वाहन से कुचलने की कोशिश करने का मामला आया सामने, महिला रेंजर समेत वनकर्मियों ने मामले की पुलिस से शिकायत

attack on forest officer
वन विभाग की टीम पर हमला

By

Published : Nov 15, 2021, 12:06 PM IST

डिंडौरी। जिले के (Dindori) करंजिया वन परिक्षेत्र में चौरादादर गांव में महिला रेंजर समेत वनकर्मियों को वाहन से कुचलने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. महिला रेंजर समेत वनकर्मियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

महिला रेंजर को कुचलने की कोशिश

Jabalpur Congress Sammelan: BJP के जनजातीय महासम्मेलन के जवाब में Congress का Jabalpur में सियासी दांव

जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर मुखबिर की सूचना (Forest Official Attack) पर करंजिया वन परिक्षेत्र की रेंजर पुष्पा सिंह वनकर्मियों के साथ चौरादादर बाजार पहुंची थी. जहां लघु वनोपज की खरीददारी कर रहे धर्मेंद्र उर्फ़ सोनू सारीवान से उन्होंने दस्तावेज मांगे, तो वो आगबबूला हो गया .

डिंडोरी में वन विभाग की टीम पर हमला

शिकायत के मुताबिक धर्मेंद्र ने पहले एक वनकर्मी को जमीन पर गिरा दिया . फिर पिकअप वाहन से महिला रेंजर समेत वनकर्मियों को कुचलने की कोशिश की और फरार हो गया. वनकर्मियों की शिकायत के मुताबिक धर्मेंद्र उर्फ़ सोनू सारीवान के खिलाफ पहले से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं.

वन अधिकारी को कुचलने की कोशिश

वनकर्मियों की शिकायत के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ नहीं की. इससे वनकर्मियों में काफी गुस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details