डिंडौरी। बीजेपी नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष से विवाद करना एडीएम करना मंहगा पड़ गया है. मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए संयुक्त कलेक्टर को निलंबित कर जबलपुर अटैच कर दिया. एडीएम पर ये कार्रवाई कोरोना वायरस के आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान आमंत्रित सदस्य डॉ सुनील जैन के साथ धक्का-मुक्की करने के बाद की गई है.
बीजेपी नेता से विवाद पर SDM हुए निलंबित उप सचिव अर्चना सोलंकी ने देर रात आदेश जारी कर डिंडौरी संयुक्त कलेक्टर रमेश सिंह को निलंबित किया है.आदेश में बताया गया है कि उनका व्यवहार नियमों के खिलाफ है. निलंबन अवधि में रमेश सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी और उन्हें मुख्य कार्यालय आयुक्त जबलपुर संभाग अटैच किया गया है.
ये था पूरा मामला
मामला कलेक्ट्रेट परिसर का है. जहां जिला कलेक्टर ने कोरोना की रोकथाम के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई थी. जिसमें शहर के सीनियर डॉक्टर्स और बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुनील जैन भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि डॉक्टर सुनील जैन ने अपनी गाड़ी कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर पार्क की थी, जिस पर अपर कलेक्टर रमेश कुमार सिंह ने आपत्ति जताई. इसके बाद दोनों में विवाद की स्थिति बन गई और एडीएम ने धक्का-मुक्की कर दी.
वहीं एडीएम रमेश सिंह ने अपने बचाव में कहा है कि प्रशासन की तरफ से निर्देश हैं कि लॉकडाउन के दौरान धारा-144 का पालन करवाना. ऐसे में अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके साथ थोड़ी सख्ती तो दिखानी पड़ेगी. इसलिए जब बीजेपी नेता से तेज आवाज में बात की गई तो उन्होंने भी विरोध किया. जिससे थोड़ी धक्का-मुक्की हो गई. एडीएम का मानना है कि वो अपना काम कर रहे थे.