भोपाल/डिंडौरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को बैतूल में CMHO सहित 4 लोगों को सस्पेंड करने के बाद आज डिंडौरी में लापरवाही बरतने पर जल संसाधन विभाग के 3 अधिकारियों सहित 5 लोगों को निलंबित (3 officers suspended in Dindori) कर दिया. वहीं मंडला में सिविल सर्जन डॉ. कृपाराम शाक्य को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया. इन अधिकारियों में ईई वीजी एस सांडिया, एसई एसके चौधरी, एसडीओ बेलगांव एम के रोहतास, हॉस्टल के अधीक्षक कमलेश गोलियां, प्रभारी उपसंचालक कृषि अश्विनी झारिया और मंडला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. कृपाराम शाक्य शामिल हैं. बता दें कि अचानक क्षेत्र में सीएम को देख अफसरों और कर्मचारियों में हडकंप मच गया था.
बिलगढ़ा बांध का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से की मुलाकात: जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को हेलीकॉप्टर से डिंडोरी जिले के शाहपुरा पहुंचे, बेलगांव बदल सिंचाई परियोजना (बिलगढ़ा बांध) का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से 3 अफसरों ईई वीजी एस सांडिया, एसई एसके चौधरी, एसडीओ बेलगांव एम के रोहतास को सस्पेंड करने का फरमान भी जारी कर दिया.
अच्छा काम करने वालों का होगा सम्मान:इसके बाद सीएम बड़झर गांव पहुंचे, जहां बालक आश्रम में गंदगी देखकर नाराजगी जताई और हॉस्टल के अधीक्षक कमलेश गोलियां सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया. वहीं बीज वितरण में लापरवाही मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी उपसंचालक कृषि अश्विनी झारिया को भी निलंबित कर दिया. जबकि उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस दीपक साहू को सम्मानित किया. इसके बाद सीएम मंडला में अस्पताल पहुंचे, वहीं खामियों को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. कृपाराम शाक्य को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया.