मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक कर्मियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर किया काम, श्रम कानून में बदलाव का विरोध - Nighori Gramin Bank

मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण बैंक एम्प्लाईज एवं ऑफिसर्स फेडरेशन के निर्देशानुसार डिंडौरी जिले के मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक कर्मियों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर सरकार की श्रम कानून में बदलाव का विरोध प्रदर्शन कर अपने दफ्तर में काम किया.

Bank workers protest against the change in labor law
श्रम कानून में बदलाव को लेकर विरोध

By

Published : May 22, 2020, 6:12 PM IST

डिंडौरी। जिले के ग्रामीण बैंक कर्मियों ने अपने हाथ मे काली पट्टी बांधकर दफ्तर में काम करते हुए सरकार की श्रम कानूनों के बदलाव का विरोध किया. मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण बैंक एम्प्लाईज एवं ऑफिसर्स फेडरेशन के निर्देशानुसार यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बैंक कर्मियों का आरोप है कि प्रदेश की सरकार लॉकडाउन का फायदा उठाकर श्रम कानूनों में बदलाव किया है. वहीं काम के घंटों को 8 से बढ़ाकर 12 करने का प्रस्ताव कर दिया है, जो कि कर्मचारियों को पूरी तरह गुलाम बनाने जैसा है.

अमरपुर ब्लॉक के निघोरी बैंक कर्मियों का कहना है कि उपरोक्त श्रम विरोधी गतिविधियों के विरोध में देश के दस केंद्रीय ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय स्तर के नेता 22 मई को राजघाट नई दिल्ली पर गांधी समाधि के पास एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे. सभी राज्यों में संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. अगर सरकार कानून को जल्द वापस नहीं लेती है तो सड़कों पर उतरकर बैंक कर्मी आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details