मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संघर्ष से सफलता: शौक नहीं जिम्मेदारियों ने थमाया स्टियरिंग और अधनी बन गईं कईयों के लिए मिसाल - woman driving tractor

संघर्ष से सफल होने की खूबसूरत कहानी लिखी है बैगा जनजाति की अधनी बाई ने. ट्रैक्टर चलाने का शौक नहीं था बल्कि मजबूरियां थीं तो स्टियरिंग थाम ली. फिर धीरे-धीरे इसमें महारत भी हासिल की और आज अपने जैसी कईयों के लिए मिसाल बन गई हैं यह एक आम सी खास महिला.

Adhani bai
अधनी बाई

By

Published : Jul 13, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 11:12 AM IST

डिंडौरी(Dindori)।आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले की बैगा आदिवासी महिला अधनी बाई महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है. अधनी बाई मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश में बैगा जनजाति की पहली महिला है जिसे ट्रैक्टर चलाने में महारत हासिल है.

कल तक घर की चारदीवारियों में कैद रहने वाली इस महिला की काबिलियत देख सब दांतों तले ऊंगली दबा लेते हैं. ट्रैक्टर चलाकर अधनी बाई न सिर्फ अपने परिवार का भरण पोषण करती है बल्कि वो इसी के जरिए हर महीने ट्रैक्टर की किश्तें भी जमा करती है.

संघर्ष से सफलता

बैगा आदिवासी, अधनी बाई हैं महिला सशक्तिकरण की मिसाल

वनग्राम शीतलपानी में रहने वाली अधनी बाई को जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण देकर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया था. शुरूआती दौर में अधनी बाई को ट्रैक्टर की किश्तें जमा करने और काम तलाशने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन अपनी मेहनत और लगन के दम पर इस महिला ने सभी मुश्किलों को हराते हुए कामयाबी की नई इबारत लिख डाली.अधनी बाई के हौंसले और जज्बे को देख मप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे भी सराहना करते नजर आ रहे हैं.

अधनी बाई

पति की याद में लगवाया 10 लाख का सोलर प्लांट, महिला डॉक्टर ने पेश की इंसानियत की मिसाल

मजबूरियों ने थमाई स्टीयरिंग

जिले के बजाग जनपद के वनग्राम शीतलपानी की रहने वाली 35 वर्षीया बैगा आदिवासी महिला अधनी बाई और उसके परिवार की माली हालत इतनी खराब थी कि उसने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि कभी उसका खुद का ट्रैक्टर होगा और वो खुद ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करेगी. लेकिन अचानक एक सरकारी योजना ने उसकी तकदीर बदलकर रख दी.

खेतों में ट्रैक्टर दौड़ाती अधनी बाई

माहिर अधनी को देख सब होते हैं हैरान

अधनी बाई अपने गांव के अलावा आसपास के गांवों में ट्रैक्टर के जरिए कुशलता से कृषि काम करती है.अधनी बाई के हौसले को बढ़ावा देने आसपास के ग्रामपंचायतों के निर्माण कार्यों में भी उसके ट्रैक्टर को प्रमुखता से काम दिया जाता है.ट्रैक्टर पाकर अधनी बाई काफी खुश है और उसके जीवन स्तर में काफी सुधार भी हुआ है.अधनी के पति मजदूर हैं जो ट्रैक्टर के व्यवसाय में अपनी पत्नी का बराबर सहयोग करते हैं.

ट्रैक्टर चलाती अधनी बाई

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने भी की तारीफ

मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे भी अधनी बाई की मेहनत और लगन के कायल हैं.धुर्वे ने बताया कि प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिये तमाम प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है.महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये सरकार हरसंभव मदद कर रही है.सच बैगा आदिवासी महिला अधनी बाई की मेहनत और हिम्मत और सबके लिए एक प्ररेणा है.

कौन होते है बैगा आदिवासी?

बैगा नाम की यह जनजाति नई जगह और नए घर में बनाकर नए सिरे से जिंदगी की शुरुआत करते हैं. बैगा जनजाति मुख्य रूप से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के जंगलों में रहती है. बैगा परिवार में किसी की मौत होने के बाद यह अपना घर छोड़ देते है. घर छोड़ने का कारण कुल देवता का नाराज होना बताया जाता है.

क्या है मान्यताएं?

आदिवासी लड़कियों को अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार होता है.

महिला और लड़कियों को दूसरा विवाह करने का अधिकार होता है लेकिन इसके पहले इन्हें एक लोटा गर्म पानी डालकर पवित्र कर दिया जाता है.

बैगा समाज में बहुपत्नी रखने की परंपरा है, लड़की अपनी मर्जी से दूसरा विवाह कर सकती है.

विधवा विवाह में वैसे देवर ही महिला से पहले शादी करता है लेकिन अगर विधवा किसी और से शादी करना चाहे तो कर सकती है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details