डिंडौरी(Dindori)।आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले की बैगा आदिवासी महिला अधनी बाई महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है. अधनी बाई मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश में बैगा जनजाति की पहली महिला है जिसे ट्रैक्टर चलाने में महारत हासिल है.
कल तक घर की चारदीवारियों में कैद रहने वाली इस महिला की काबिलियत देख सब दांतों तले ऊंगली दबा लेते हैं. ट्रैक्टर चलाकर अधनी बाई न सिर्फ अपने परिवार का भरण पोषण करती है बल्कि वो इसी के जरिए हर महीने ट्रैक्टर की किश्तें भी जमा करती है.
बैगा आदिवासी, अधनी बाई हैं महिला सशक्तिकरण की मिसाल
वनग्राम शीतलपानी में रहने वाली अधनी बाई को जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण देकर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया था. शुरूआती दौर में अधनी बाई को ट्रैक्टर की किश्तें जमा करने और काम तलाशने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन अपनी मेहनत और लगन के दम पर इस महिला ने सभी मुश्किलों को हराते हुए कामयाबी की नई इबारत लिख डाली.अधनी बाई के हौंसले और जज्बे को देख मप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे भी सराहना करते नजर आ रहे हैं.
पति की याद में लगवाया 10 लाख का सोलर प्लांट, महिला डॉक्टर ने पेश की इंसानियत की मिसाल
मजबूरियों ने थमाई स्टीयरिंग
जिले के बजाग जनपद के वनग्राम शीतलपानी की रहने वाली 35 वर्षीया बैगा आदिवासी महिला अधनी बाई और उसके परिवार की माली हालत इतनी खराब थी कि उसने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि कभी उसका खुद का ट्रैक्टर होगा और वो खुद ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करेगी. लेकिन अचानक एक सरकारी योजना ने उसकी तकदीर बदलकर रख दी.
माहिर अधनी को देख सब होते हैं हैरान
अधनी बाई अपने गांव के अलावा आसपास के गांवों में ट्रैक्टर के जरिए कुशलता से कृषि काम करती है.अधनी बाई के हौसले को बढ़ावा देने आसपास के ग्रामपंचायतों के निर्माण कार्यों में भी उसके ट्रैक्टर को प्रमुखता से काम दिया जाता है.ट्रैक्टर पाकर अधनी बाई काफी खुश है और उसके जीवन स्तर में काफी सुधार भी हुआ है.अधनी के पति मजदूर हैं जो ट्रैक्टर के व्यवसाय में अपनी पत्नी का बराबर सहयोग करते हैं.