मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी में कुएं में लटका मिला ASI का शव, पास में खड़ी थी गाड़ी, मामले की जांच जारी - Dindori ASI body found in well

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में एक पुलिसकर्मी का शव गुरुवार को अमरकंटक मार्ग में ग्राम घानाघाट राइस मिल के आगे मोड़ पर सड़क किनारे खेत में बने कुआं में लटका मिला. (Dindori ASI body found in well) (Dindori ASI Bhure Singh committed suicide) सूचना मिलते ही वहां की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पोस्टमार्टम के लिए उनका शव जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

Dindori ASI body found in well
कुएं में लटका मिला ASI का शव

By

Published : Dec 22, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 8:58 PM IST

डिंडौरी में कुएं में लटका मिला ASI का शव

डिंडौरी।जिले के महिला थाना पर पदस्थASI भूरे सिंह का शव गुरुवार को अमरकंटक मार्ग में ग्राम घानाघाट में कुंए से मिला. घटना दोपहर 12 से एक बजे के बीच की बताई जा रही है. सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली. जिसमें चाबी लगी हुई थी, मौत का का कारण जमीनी विवाद होना प्राथमिक स्तर पर चर्चाओं में सामने आ रहा है.

पास में खड़ी थी मोटरसाइकिल:जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर की बताई जा रही है. सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली है. जिसमे चाबी लगी हुई है, जिससे एएसआई मौके तक पहुंचे थे. महिला थाना प्रभारी नर्मदा मरकाम बताया गया कि गुरुवार की सुबह 11.23 बजे उनकी एएसआई भूरे सिंह से बात हुई है. बताया गया कि भूरे सिंह को पैर में सूजन थी इस कारण वे सुबह थाना नही गए. कुआं के पास एक थैला और एक वाकिंग स्टिक भी मिली है. मौत का कारण जमीनी विवाद होना प्राथमिक स्तर पर चर्चाओं में सामने आ रहा है.

चेहरे पर गोबर फेंकने से आहत हुई महिला आहत, कर ली आत्महत्या VIDEO

मामले की जांच जारी:घटना की जानकारी लगते ही मृतक एएसआई की पत्नी और बच्चे भी मौका पर पहुंच गए और रोते बिलखते नजर आए. मौके पर बड़ी संख्या में लोगो और राहगीरों की भीड़ लग गई. कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे, महिला थाना प्रभारी नर्मदा मरकाम, सूबेदार कुंवर सिंह सहित पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहा. सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 22, 2022, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details