मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रहीं धज्जियां, DJ पर नहीं लग रहा प्रतिबंध - No restrictions on DJ

डिंडौरी में देर रात डीजे तक बजाया जाता रहा, वहीं सीएम के आदेश के बाद भी डीजे पर प्रतिबंध नहीं लग रहा है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं हो रहा है. जिससे परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

No ban on DJ in Dindori
डिंडौरी में डीजे पर नहीं लग रहा प्रतिबंध

By

Published : Feb 9, 2020, 11:03 PM IST

डिंडौरी। शहपुरा सहित पूरे जिले में परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है. विद्यार्थी भी अपनी-अपनी पढ़ाई में जुटे हुए हैं. शहर में आए दिन निकलने वाले शादी समारोह जुलूस और अन्य आयोजनों में डीजे और बैंड के शोर के कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सीएम ने इसे लेकर आदेश भी दिया था लेकिन इसके बावजूद अभी तक प्रशासन ने डीजे पर प्रतिबंध नहीं लगाया है.

डिंडौरी में डीजे पर नहीं लग रहा प्रतिबंध

एक शादी समारोह को शहर से गुजरने में 2-3 घंटे तक का समय लग जाता है. ऐसे में जहां से भी ये गुजरते हैं, वहां रहने वालों के लिए परेशानी बन जाती है.

सीएम ने दिए निर्देश, फिर भी रोक नहीं

ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी निर्देश दिए हैं, बीते दिनों झाबुआ की एक छात्रा ने सीएम से अपील की थी कि वो शोर बंद करवाएं. खुद सीएम ने छात्रा को पत्र लिखकर आश्वस्त किया था कि जल्द ही कार्रवाई होगी और इस पर रोक लगेगी. लेकिन शहर में सीएम के निर्देश के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

रात 10 बजे बाद प्रतिबंध लेकिन कार्रवाई नहीं

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं किया जा सकता है, लेकिन शहर में देर रात तक डीजे बज रहे हैं. नियमों के उल्लंघन के बाद भी पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details