मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी पहुंचे शहडोल रेंज के आईजी, पुलिस अधिकारियों को बताए बेहतर कार्यप्रणाली के गुण - पुलिस संवेदनशीलता

पुलिस संवेदनशीलता के डिंडौरी जिले में शहडोल रेंज के आइजी एसपी सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जो अगले दो दिनों तक चलेगी.

बेहतर पुलिसिंग के लिए आजोजित हुई कार्यशाला

By

Published : Sep 25, 2019, 5:12 PM IST

डिंडौरी। पुलिस के आचरण में सुधार और संवेदनशीलता के विषय पर कंट्रोल रूम में दो दिवसीय पुलिस कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. दो दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में पुलिस कर्मियों को समाज के कमजोर वर्ग के प्रति किस तरह का रवैया अपनाना चाहिए, कैसे उनकी मदद करना चाहिए जैसे तमाम विषयों के बारे में चर्चा की जाएगी.

बेहतर पुलिसिंग के लिए आजोजित हुई कार्यशाला

इस कार्यशाला के माध्यम से पुलिस को अपना कार्य करने में आसानी हो और मामलों की सुनवाई में किसी तरह की परेशानी न हो. आईजी एसपी सिंह ने बताया कि अक्सर देखने मे आता है कि अजाक्स संबंधी मामलों में पीड़ितो को राहत नहीं मिल पाती है. इसलिए पुलिस कर्मियों को बताया जा रहा है कि इस वर्ग की समस्या आने पर सदभाव के साथ समस्या का निराकरण करना चाहिए.

आईजी ने बताया कि इस तरह की यह पहली कार्यशाला है, पर आगे भी इस तरह के कार्यक्रम किये जाएंगे. कार्यशाला की अध्यक्षता शहडोल रेंज के आइजी एसपी सिंह ने की. 25 और 26 सितंबर को चलनें वाली इस कार्यशाला में जिले के सभी थानो से पुलिस कर्मी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details