डिंडौरी।जिले में किराना व्यापारी से ₹10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में दो संदिग्ध गिरफ्तार कर लिए गए है वहीं पुलिस और संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है. डिंडौरी जिला मुख्यालय के एक किराना व्यापारी से लाख की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार अजय रेवानी किराना की दुकान है. अजय ने बताया कि उन्हें 21 फरवरी की शाम 7:30 बजे मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने अपने आप को किडनैपर बताते हुए 10 लाख की फिरौती मांगी है.
दोबारा फोन कर मांगी फिरौती
व्यापारी के पूछने पर कि 'पैसे किस लिए चाहिए तो संबंधित किडनैपर ने कहा कि पहले ऑटो एजेंसी वाले से उसके लड़के को किडनैप ना करने के लिए 20 लाख रूपए लिए हैं, ज्यादा सवाल करोगे तो अंजाम बुरा होगा. किडनैपर ने कहा अपने बीवी बच्चों की सलामति चाहते होतो पैसे देदो.' तभी व्यापारी अजय ने कोतवाली थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. मामला थाना पहुंचने के बाद सोमवार को सुबह 11 बजे व्यापारी के पास फिर संबंधित किडनैपर का फोन आता है और वह व्यापारी को धमकी देता है और पैसों की मांग करता है.