मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: ठेकेदार पर जानलेवा हमला, डीजल डालकर की जिंदा जलाने की कोशिश - डीजल डालकर जलाने का मामला

डिंडौरी जिले के शाहपुर इलाके में एक ठेकेदार पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, हमलावरों ने पहले तो ठेकेदार के साथ मारपीट की फिर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. गंभीर रूप से जख्मी ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

ठेकेदार पर जानलेवा हमला

By

Published : Nov 4, 2019, 12:38 PM IST

डिंडौरी। जिले के शाहपुर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की फिर ठेकेदार पर डीजल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप जख्मी ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. पीड़ित का नाम हेमराज बताया जा रहा है.

ठेकेदार पर जानलेवा हमला

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. अज्ञात हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पीड़ित का कहना है कि, उसे पीछे से अज्ञात लोगों ने मारा और वे उस पर डीजल डालकर जलाने का प्रयास कर रहे थे. हमले के दौरान हेमराज बेहोश हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे हेमराज के परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, साथ ही उसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details