मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'इंद्रदेव' के अधिक प्यार ने अन्नदाता को किया परेशान, भारी बारिश में फसलें हो गईं बर्बाद - Crops

डिंडौरी में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने क्षेत्र के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. डिंडौरी सहित आसपास के विकास खंडों में तेज आंधी और भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है.

भारी बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर

By

Published : Oct 21, 2019, 8:38 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 10:36 PM IST

डिंडौरी। अक्टूबर भी 21 दिन बीत चुका है, फिर भी मानसून प्रदेश के कुछ हिस्सों में सक्रिय है. डिंडौरी में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. भारी बारिश ने अन्नदाता की फसलें चौपट कर दी है.

भारी बारिश में फसलें हो गईं बर्बाद

डिंडौरी सहित आसपास के विकासखंडों में तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश से जहां धान की खड़ी फसल बर्बाद हो गई, वहीं सब्जी की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. डिंडौरी जिले में कृषि ही आय का सबसे बड़ा जरिया है. जहां बैगा आदिवासी के साथ-साथ अन्य वर्ग भी खेती-किसानी का काम करते हैं. किसानों ने धान की देसी और हाइब्रिड किस्में लगाई थी, लेकिन फसल कटने से पहले हुई बारिश ने खड़ी फसल को चौपट कर दिया.

समनापुर के किकरझर गांव की सरस्वती बाई ने बताया कि दो एकड़ में देसी धान लगाई थी, जो लगभग पककर तैयार हो गयी थी, लेकिन भारी बारिश ने फसल को बर्बाद कर दिया. सब्जी की खेती करने वाले किसान महेश ने बताया कि बारिश से सबसे ज्यादा सब्जी की फसल को नुकसान हुआ है. जिसमें आलू, गोभी, बंदगोभी की फसल तो पूरी तरफ चौपट हो गई. महेश का पूरा परिवार खेती पर ही आश्रित है, अब उन्हें दोबारा सब्जी की फसल के लिए बीज खरीदकर खेत तैयार करना पड़ेगा.

डिंडौरी एसडीएम ने कहा कि वे राजस्व टीम भेजकर उन क्षेत्रों का सर्वे करवाएंगे, जहां किसानों की फसलों को बारिश से नुकसान पहुंचा है.

Last Updated : Oct 21, 2019, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details