डिंडौरी। जिले में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक सांड पागल हो गया. लगभग 3 घंटे तक सांड ने ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया. सांड को पकड़ने के लिए नगर परिषद और हाका गैंग की टीमों ने मोर्चा संभाला, लेकिन सांड चकमा देकर लोगों को घायल कर भाग जाता. करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को पकड़ कर कांजी हाउस भेजा गया.
पागल सांड ने महिला और बच्चे पर किया हमला, घंटों मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांड - डिंडौरी
डिंडौरी में एक पागल सांड ने 6 घंटे तक आतंक मचाया. सांड ने एक महिला और एक बच्चे को घायल कर दिया था.
![पागल सांड ने महिला और बच्चे पर किया हमला, घंटों मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांड Crazy bull injured woman and child](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5231529-thumbnail-3x2-img.jpg)
पागल सांड ने किया महिला और बच्चे को घायल
पागल सांड ने किया महिला और बच्चे को घायल
जिले के मुख्य मार्गों सहित गली-मोहल्ले तक में सांड ने अपनी दशहत फैलाए रखी. सांड ने बाजार में जा रही महिला पर पीछे से वार किया. सांड ने अपने सींग से महिला पर दो बार हमला किया. जिससे वो घायल हो गई. वहीं सांड ने सोनू बर्मन नाम के बच्चे को भी घायल कर दिया.
Last Updated : Dec 1, 2019, 10:40 AM IST