मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का बोलबाला, लाखों रुपए की हेराफेरी - डिंडौरी में सरपंच सचिव का भ्रष्टाचार,

बजाग जनपद क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायतों के लोगों ने शासकीय निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान न रखते हुए जमकर भ्रष्टाचार किया.सीईओ स्वाति सिंह बघेल ने बजाग क्षेत्र के अंतर्गत तीन पंचायतों में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है. जिसमें से दो में कार्रवाई हो चुकी है.

डिंडौरी की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का बोलबाला

By

Published : Aug 14, 2019, 10:09 PM IST

डिंडौरी। जिले के बजाग जनपद क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायत में पुल, पुलिया, सड़क, भवन निर्माण कार्य के दौरान भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं. जिसकी शिकायत ग्राम के पंचों द्वारा जनपद सीईओ से की गई. सीईओ स्वाति सिंह ने कार्रवाई करते हुए तीन ग्राम पंचायतों की जांच कर प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ डिंडौरी को भेज दिया है.

डिंडौरी की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का बोलबाला

बजाग जनपद क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायतों के लोगों ने शासकीय निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान न रखते हुए जमकर भ्रष्टाचार किया. जिन गांवों में विकास के लिए शासन ने लाखों रुपये जारी किए थे वहां काम शुरू होने से पहले ही पैसा आहरित कर लिया गया. कुछ पंचायतों के सरपंच सचिव की मिली भगत से लाखों रुपये की हेराफेरी की गई.


सीईओ स्वाति सिंह बघेल ने बताया कि बजाग क्षेत्र के अंतर्गत तीन पंचायतों में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है. जिसमें से दो में कार्रवाई हो चुकी है. मझियाखार ग्राम पंचायत के सरपंच को हटा दिया गया और सचिव को निलंबित कर दिया गया. ग्राम पंचायत भानपुर के सचिव सुनार सिंह पर गांव के पंचों ने घटिया निर्माण सहित शासकीय राशि की हेराफेरी का आरोप लगाया. जिसकी जांच कर प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेजा जा चुका है. जिसमें करीब15 लाख रुपये की रिकवरी किया जाना है. वहीं इस मामले में सचिव खुद को पाकसाफ बता रहा है और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details