मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहपुरा में कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बढ़ाई सुरक्षा

शहपुरा में कोरोना का मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, जबकि मरीज को इलाज के लिए भर्ती किया गया है और उसके संपर्क में आने वालों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

DINDORI
डिंडौरी

By

Published : May 11, 2020, 4:43 PM IST

Updated : May 11, 2020, 6:57 PM IST

डिंडोरी। जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. शहपुरा में कोरोना का पहला मरीज मिलने के बाद डिंडोरी ग्रीन से ऑरेंज जोन में आ गया है. संक्रमित मरीज पिछले दिनों नासिक से लौटा था. जब उसकी जांच की गई तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और कोरोना पॉजिटिव सहित उसके संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया. मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है.

शहपुरा में कोरोना मरीज मिलने के बाद एसपी ने क्षेत्र का जायजा लिया और पूरे शहपुरा को सील कर दिया. पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि शहपुरा में एक पॉजिटिव केस आया है. वह नासिक से लौटा था. उसे क्वारेंटाइन कर दिया गया है. जिले में क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए कस्तूरबा हॉस्टल में 48 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. जहां सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

वार्ड नंबर 7 को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, जबकि पूरे शहपुरा में बैरिकेडिंग करवा दी गई है. पुलिसकर्मियों को पीपीई किट देकर उन्हें ड्यूटी पर तैनात किया गया है. एसपी एमएल सोलंकी ने ईटीवी भारत के माध्यम से आम जनता और शहपुरा क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंस का पालन कीजिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी आपके आसपास संदिग्ध चोरी छिपे आता है, उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि उसे मेडिकल व्यवस्था दी जा सके. इससे क्षेत्र के सभी लोग सुरक्षित रहेंगे.

Last Updated : May 11, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details