मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठेकेदार की मनमानी ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें,  डायवर्सन रुट नहीं होने से परेशान हो रहे हैं ग्रामीण - villagers demand Diversion route

डिंडौरी में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क से ग्रामीणों को खोसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.ग्रमीणों को आरोप है कि अभी तक ठेकेदार ने डायवर्सन रुट भी नहीं बनाया है.

डिंडौरी

By

Published : Jul 13, 2019, 8:00 PM IST

डिंडौरी। जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा डिंडौरी-गाड़ासरई मार्ग के बीच, सिवरी-बोंदर-कोसमडीह सड़क बनाई जा रही है. जिसका निर्माण एस्कॉन कंपनी द्वारा किया जा रहा है . ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार की मनमानी के कारण, बारिश के ठीक पहले पुलिया को धवस्त कर दिया. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रह है. ठेकेदार ने अभी तक डायवर्सन रास्ता भी नहीं बनाया है.

डायवर्सन रुट नहीं होने से परेशान हो रहे हैं ग्रामीण

ग्रामीणों के मुताबिक ठेकेदार ने सड़क निर्माण के दौरान राहगीरों की सहूलियत के लिए न तो कोई साइन बोर्ड लगाया है और न ही डायवर्सन रुट तैयार किया है. ठेकेदार की मनमानी के चलते पूरा दो किलोमीटर का रास्ता खराब हो गया है. जिससे ग्रामीणों को कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है.

ग्रामीणों का कहना है यदि ठेकेदार ने हमारे लिये डायवर्सन रुट नहीं बनाया तो उसके खिलाफ चक्काजाम करेंगे. पीडब्लूडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एमएस धुर्वे ने बताया कि हमने ठेकेदार को डायवर्सन के लिए बोल दिया है. जिससे ग्रामीणों को निकलने में किसी प्रकारा की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details