डिंडोरी। नगर निगम, नगर परिषद में बुनियादी काम ठेकेदार से कराए दिए जाते हैं. लेकिन जब ठेकेदार काम को आधा-अधूरा छोड़ दें तो इसका खामियाजा आम जनता को ही भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला डिंडोरी क्षेत्र के वार्ड में सामने आया है. जहां ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से वार्ड में पानी के लिए लगाए जा रहे हैंडपंपों में न तो पानी निकल रहा है और न ही वे सुचारु रुप से चल रहे हैं. इसको लेकर आम नागरिकों में काफी गुस्सा है.
मनमाने तरीके से हैंडपंप लगा रहे निगम ठेकेदार, पार्षदों ने जताया विरोध - Hindi news
डिंडोरी नगर पंचायत के ठेकेदार पर मनमाने तरीके से हैंडपंप लगाए जाने के आरोप लग रहे हैं. पार्षद और स्थानीय लोगों के मुताबिक मनमाने तरीके से लगाए गए हैंडपंप में न तो पानी आ रहा है और न ही ठीक से काम कर रहा है.
![मनमाने तरीके से हैंडपंप लगा रहे निगम ठेकेदार, पार्षदों ने जताया विरोध Contractor arbitrarily provided bore of hand pump](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6254321-thumbnail-3x2-mmmm.jpg)
भ्रष्टाचार का हैंडपंप
भ्रष्टाचार का हैंडपंप
अब स्थानीय लोग सहित क्षेत्र के पार्षद ठेकेदार पर मनमानी के आरोप लगा रहे हैं. पार्षद का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मनमाने जगह पर हैंडपंप खोदा गया. जिसमें बूंद भर पानी नहीं निकल रहा है.
वहीं जनप्रतिनिधि इस मामले की शिकायत मंत्री से करने की बात कह रहे हैं. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष के मुताबिक ठेकेदार को आधा भुगतान कर दिया गया है, पूरा भुगतान काम पूरा करने पर किया जाएगा.
Last Updated : Mar 1, 2020, 10:22 PM IST