डिंडोरी।स्थानीय कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम की वजह से डेढ़ सौ बच्चों का जीवन जोखिम में पड़ गया था, राहत की बात है कि बच्चों को कुछ हुआ नहीं और वे सुरक्षित हैं. दरअसल जब नर्मदा में तेज उफान था, उसी दौरान कांग्रेस विधायक ने बच्चों को पैदल पुल पार करवा दिया, जबकि स्थानीय अधिकारी पुल को बंद कर चुके थे. ओमकार मरकाम के दबाव की वजह से बच्चों को पुल पार करने के लिए छोड़ दिया गया और इसके ठीक 10 मिनट बाद ही पुल पानी में डूब गया.
विधायक ने बच्चों को जबरन पार कराया पुल: मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में तीन अगस्त को नर्मदा नदी में बाढ़ का पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिला मुख्यालय स्थित नर्मदा तट पर बने बड़े-बड़े मंदिर व घाट पूरी तरह डूब गए हैं और बाढ़ का पानी पुल के बराबर पहुंच गया है. यही कारण है कि जिला प्रशासन के द्वारा पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन को बंद कर दिया गया है, लेकिन डिंडोरी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम बाढ़ का जायजा लेने पुल के पास पहुंचे और बाढ़ उतरने का इंतजार कर रहे स्कूली छात्रों को पुल पार कराने की जिद अधिकारियों से करने लगे. हालांकि इस दौरान अधिकारियों के मना करने के बाद भी विधायक बैरिकेडिंग तोड़कर स्कूली छात्रों को पुल पार करवा देते हैं.