मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती ने कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह पर लगाए बड़े आरोप - blame

कांग्रेस की पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती ने कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम पर बड़े आरोप लगाये है.उन्होंने कहा कि ओमकार सिंह ने पैसों के बदले मंडला लोकसभा सीट का टिकट कमल मरावी को मिला है. हालांकि गंगा बाई अपनी बेटी रूपा उरेती को टिकट दिलाने की मांग कर रही थी.

पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती ने ओमकार सिंह पर लगाए बड़े आरोप

By

Published : Apr 9, 2019, 5:08 PM IST

डिंडौरी। पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती ने कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम पर बड़े आरोप लगाते हुए उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. मंडला लोकसभा सीट से बेटी रूपा उरेती का टिकट काटे जाने से पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती नाराज चल रही हैं.

दिग्विजय शासन काल की राज्य मंत्री रहीं गंगा बाई उरेती अब उम्र दराज हो चुकी हैं. लेकिन गंगा बाई पिछले विधानसभा चुनाव से अपनी बेटी रूपा उरेती को टिकट देने की मांग कर रही थी और उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीद थी कि इस बार उनकी बेटी रूपा उरेती को टिकट मिल ही जाएगा. मंडला लोकसभा सीट से कमल मरावी को टिकट मिलने का जिम्मेदार कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को मान रही हैं. पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो खुले तौर पर कैबिनेट मंत्री ओमकार पर पैसे लेने के बदले टिकट देने का आरोप लगया है.

पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती

इधर, पूर्व मंत्री गंगा बाई उरेती के आरोपों को मंत्री ओमकार ने बेबुनियाद बताये हैं. उन्होंने कहा कि गंगा बाई उरेती कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन आरोपों का कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस आधार पर टिकट मिली है उसमें हमारा कोई सोचना नहीं है. ये पार्टी संगठन ने सर्वे के आधार पर टिकट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details