डिंडोरी। कांग्रेसी नेता खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण डिंडोरी में देखने में सामने आया है. जहां जनपद पंचायत डिंडोरी तिराहा में बिना नंबर प्लेट के महंगी कार घंटों खड़ी रहीं. हैरानी की बात यह है कि महंगी कार के मालिक कांग्रेस नेता केडी सिंह है. जिनका रुतबा कार के सामने लगी प्लेट में लिखा हुआ था. नेता केडी सिंह खुद को सीधी जिले के चुरहट क्षेत्र का बता रहे है लेकिन पीछे नंबर प्लेट ही नदारद थी. वहीं इस पूरे मामले में केडी सिंह ईटीवी भारत पर अपनी गलती स्वीकार कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता अपनी गाड़ी में लगाना भूले नंबर प्लेट, ईटीवी भारत से बातचीत में बोले हुई है गलती
जनपद पंचायत डिंडौरी तिराहा में बिना नंबर प्लेट के महंगी कार घंटों खड़ी रही. यह कार इसलिए खबरों में रही क्योंकि यह कार एक कांग्रेस नेता की थी और यह कार बिना नंबर प्लेट के खड़ी थी.
ईटीवी भारत के कैमरे पर कार के मालिक और जनपद पंचायत रामपुर नैकीन के अध्यक्ष केडी सिंह ने बताया कि वे रीवा से जबलपुर किसी काम से आये हुए थे. वहीं जबलपुर से डिंडोरी आने के दौरान रास्ते पर कार की नंबर प्लेट गिर गई. कांग्रेस नेता केडी सिंह खुद को सिंचाई विभाग का ठेकेदार भी बताया. जो किसी काम के चलते डिंडोरी पहुंचे थे.
यातायात नियमों के पालन करने के सवाल पर कांग्रेस नेता केडी सिंह ने बताया कि वे यातायात नियमों का पालन करते हैं, कार की नंबर प्लेट गिर जाने पर वे उसे दोबारा लगवा लेंगे. अपनी लगती मानते हुए कांग्रेस नेता केडी सिंह ने कहा कि हां यह बात जरुर है कि उनसे गलती तो हुई है.