मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सरकार को बर्खास्त करने के लिए जिला कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - Memorandum from dindori congress

डिंडौरी में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को शिवराज सरकार को बर्खास्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

Dindori
Dindori

By

Published : Jun 13, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 10:38 AM IST

डिंडौरी।मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई अन्य कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता लगातार इसे लेकर शिवराज और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने को राजनीतिक षडयंत्र बता रही है.

ज्ञापन की प्रति

इसे लेकर डिंडौरी के कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला का कहना है कि नवंबर 2018 में मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस और कमलनाथ को अपना आशीर्वाद देकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई थी, कांग्रेस की सरकार जनहित में कार्य कर गरीबों, किसानों, युवाओं, एवं महिलाओं को विकास की राह पर लाने और मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रही थी. मध्य प्रदेश की लोकतांत्रिक सरकार को भारतीय जनता पार्टी ने षडयंत्र पूर्वक गिरा दिया, जिसका वक्तव्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा में दिया.

उनका कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराया गया है. केंद्र से हमें जब निर्देश प्राप्त हुए तो हमने ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के समर्थन से मध्य प्रदेश की चुनी हुई कांग्रेस की सरकार को गिराया है. शिवराज सिंह के बयान से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने लोकतंत्र की हत्या की है जनता के जनादेश और आशीर्वाद का अपमान किया है, सत्ता की भूख ने देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया है.

उनके अनुसार अलोकतांत्रिक सरकार जो मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में काबिज हुई है, इस सरकार को बर्खास्त करने के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला महामंत्री बृजेंद्र दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रितेश जैन, रमेश राजपाल प्रदेश प्रतिनिधि, कार्यालय मंत्री विजय दहिया, जिला संगठन मंत्री तुरकेल ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर डिप्टी कलेक्टर महेश मंडलोई को ये ज्ञापन सौंपा.

Last Updated : Jun 13, 2020, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details