मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग

युवक कांग्रेस ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. इसके लिए राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग की गई है.

By

Published : Feb 1, 2020, 10:15 AM IST

demand of national unemployment register
राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग

डिंडौरी।कांग्रेस सहायता केंद्र में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर ने बताया कि देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (NRU) बनाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत मिस्ड कॉल के लिए नंबर भी जारी किया गया है.

राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस के द्वारा पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टार के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मिस्ड कॉल के लिए नंबर भी जारी किया गया है. कांग्रेस सहित यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता डिंडोरी जिला कांग्रेस सहायता केंद्र में बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

यूथ कांग्रेस नेता शिवराज सिंह ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस की सरकार बेरोजगारी के मुद्दे को जिले से लेकर ग्राम स्तर तक पहुंचाएगी, क्योंकि बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. इससे भटकाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सीएए और एनआरसी के मुद्दे को हावी करके कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details