डिंडोरी। जिला मुख्यालय से सटे इलाके साकेत नगर के रहवासी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ क्षेत्र के सैनिटाइज नहीं होने से आक्रोशित हैं. क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी की सुविधा नहीं है.
वीआईपी कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं, लोग परेशान, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज
डिंडौरी के साकेत नगर में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. यहां न तो सड़क है और न ही बिजली. वहीं प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
लोगों का कहना है कि में लॉकडाउन के बाद अब तक कई लोग बाहर से आ चुके हैं लेकिन क्षेत्र को ग्राम पंचायत और जनप्रतिनिधियों द्वारा अब तक सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइज नहीं कराया गया है. महिलाओं का आरोप है कि साकेत नगर देवरा ग्राम पंचायत में शामिल है लेकिन ग्राम पंचायत से मिलने वाली सड़क, बिजली की सुविधा उन्हें नहीं मिल रही है. यहां न तो सड़कें बनी और न ही सड़कों के दोनों तरफ नालियां जिससे घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर ही फैलता है.
वहीं बारिश के दिनों में जर्जर सड़को पर चलना दूभर हो जाता है. इस दौरान कई हादसे होते हैं. महिलाओं ने बताया कि बिजली के खम्बो में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है जिससे रात्रि में क्षेत्र में अंधेरा रहता है. चारों तरफ साफ-सफाई नहीं कराई गई जिससे साकेत नगर में गंदगी व्याप्त है. कोरोना काल में भी सुध लेने वाला कोई नहीं है, इस बात की शिकायत कई बार की गई लेकिन प्रशासन लोगों की परेशानियों को नजर अंदाज कर रहा है.