मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो दिवसीय डिंडौरी दौरे पर मंत्री ओमकार मरकाम, छात्रों ने सुनाई समस्याएं - दो दिवसीय

प्रदेश के जनजातीय मंत्री ओमकार मरकाम अपने दो दिवसीय दौरे पर डिंडौरी पहुंचे. यहां शासकीय चंद्र विजय कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों ने उनके बंगले पर पहुंचकर अपनी समस्या के निराकरण की मांग की है.

अवेदन के साथ छात्र

By

Published : Aug 27, 2019, 11:08 AM IST

डिंडौरी। जनजातीय मंत्री ओमकार मरकाम 2 दिवसीय डिंडौरी दौरे पर हैं. यहां उनके बंगले पर शासकीय चंद्र विजय कॉलेज के छात्र उनसे मिलने पहुंचे. भारी संख्या में छात्रों ने पहुंचकर मंत्री ओमकार मरकाम को अपनी समस्याएं बताईं.

कॉलेज के छात्र अपनी समस्या लेकर जनजातीय मंत्री ओमकार मरकाम के बंगले पर पहुंचे
छात्रों ने कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे छात्रों के लिए छात्रावास में 10 सीटें और बढ़ाई जाए. साथ ही उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के छात्रावास में सीटें कम होने की वजह से उन्हें किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करनी पढ़ रही है. सरकार सालाना 15 हजार रुपए रुम रेंट देती तो है, पर उससे समस्या का निराकरण नहीं हो पाता है .छात्रों ने मंत्री ओमकार मरकाम से कहा कि छात्रावास में भोजन में जो रोटी दी जाती थी, वह भी मिलनी बंद हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details