डिंडौरी। देश सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया जा रहा है. जिले में भी शांति और सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है. जिले में शासकीय भूमि में अतिक्रमण अवैध रेत उत्खनन अवैध शराब बिक्री अवैध मादक पदार्थ विक्रय आदि गतिविधियों का संचालन करने वाले लोगों के खिलाफ कलेक्टर ने एक टीम गठित की है जिसका नाम माफिया दमन दल रखा गया है जिसको लेकर कलेक्टर ने महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ बैठक की.
कलेक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक, धारा 144 के बारे में हुई चर्चा
डिंडौरी में कलेक्टर ने बैठक का आयोजन किया जिसमें सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. एस दौरान धारा 144 और एंटी माफिया सेल के बारे में चर्चा की गई.
कलेक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक
इस दौरान कलेक्टर ने बताया है कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर भी प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है किसी भी तरह की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट पर संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, अवैध खनन, अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ विक्रय करने वाले दबंग लोगों के खिलाफ भी जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी.