डिंडौरी। डिंडौरी नगर परिषद के CMO शशांक आर्मो और इंजीनियर आशुतोष सिंह ने डिंडौरी नगर के सिविल लाइन वार्ड का दौरा किया. जिन वार्डों का CMO और इंजीनियर ने दौरा किया वे सभी वही वार्ड हैं, जहां बीते तीन सालों से बारिश के दौरान बाढ़ जैसे हालात हो जाते थे. वार्ड के लोगों के घरों में नालियों का पानी घुस जाता था. इस दौरान CMO और इंजीनियर ने डूब क्षेत्र वार्ड के लोगों से सीधी बात की और उनकी समस्याएं जानी.
बता दें कि सिविल लाइन वार्ड से मुलैया टोला तक के लिए बनी सड़क के बीच एक बड़ी पुलिया डाली जा रही है, जिससे बारिश के दिनों में नालियों का पानी लोगों के घरों में ना जाकर पुलिया के जरिये आगे बढ़ जाएगा. इससे वार्ड के उन घरों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं नगर परिषद अधिकारियों के दौरे के दौरान वार्ड पार्षद या जनप्रतिनिधि नदारद दिखे.