डिंडौरी। भारत-चीन सीमा पर चीन की कायराना हरकत के बाद से जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे. यही वजह है कि जिले में चीनी सामानों को जलाकर चीनी समानों का बहिष्कार किया जा रहा है. चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सूबखार इलाके में स्वदेशी स्वाबलंबन अभियान के कार्यकर्ताओं ने चीनी सामग्री को जलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन से निर्मित सामग्री के आयात और निर्यात पर प्रतिबंध की मांग की है.
स्वदेश स्वाबलंबन अभियान ने सूबखार इलाके में चीनी सामान को जलाकर जमकर विरोध किया. चीन द्वारा लद्दाख सीमा पर भारतीय सैनिकों के साथ किए गए कायराना हरकत के विरोध में देश भर में लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्वदेशी स्वाबलंबन अभियान टीम ने नगर वासियों से चीनी सामग्री को नहीं खरीदने की अपील की है.