मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल तक पहुंचने के लिए नहीं है पक्की सड़क, कीचड़ भरे रास्ते पर चलने को मजबूर छात्र - Model School Mehdwani News

डिंडौरी के मेहदवानी विकासखंड के मॉडल स्कूल तक जाने वाले कच्चे रास्ते पर बारिश के कारण कीचड़ ही कीचड़ जमा हो गया है. इसके चलते स्कूली छात्रों और शिक्षकों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है.

Children in trouble due to mud on road of Mehdwani's model school in dindori
स्कूल तक पहुंचने के लिए नहीं है पक्की सड़क

By

Published : Dec 17, 2019, 11:19 AM IST

डिंडौरी। जिले का मेहदवानी विकासखंड आजादी के 73 सालों के बाद भी पिछड़ापन झेलने को मजबूर है. मेहदवानी ब्लॉक में मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं सड़क तक के लिए मोहताज हैं. इन छात्रों को स्कूल पहुंचने के लिए कीचड़ भरी कच्ची सड़क से गुजरना पड़ता है, जिससे वे कभी गिर जाते हैं तो कई बार उनकी यूनिफॉर्म खराब हो जाती है. इस बदहाल सड़क की जानकारी कई बार जिम्मेदारों को दी जा चुकी है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है.

स्कूल तक पहुंचने के लिए नहीं है पक्की सड़क

बता दें कि बीते दो दिनों में हुई बारिश से स्कूल का ये कच्चा रास्ता कीचड़ से भर गया है. जब-जब बारिश होती है, तब-तब इस सड़क की यही हालत हो जाती है. इसके चलते इस रास्ते से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं और शिक्षक खासे परेशान हैं. महिला शिक्षक का कहना है कि इसकी जानकारी कई बार जिम्मेदारों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई पहल नहीं की गई. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से पूरा स्कूल परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details